loader
भारत सरकार के प्रतिनिधि जेपी सिंह काबुल में मंत्री मुल्ला याकूब के साथ।

भारत ने अफगानिस्तान के तालिबान को चाबहार पोर्ट से कारोबार की पेशकश की

विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब से काबुल में मुलाकात की। भारत ने अफगानिस्तान में कारोबारी समूहों को ईरान में चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश की, साथ ही अधिक मानवीय सहायता देने पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि भारतीय अधिकारी जेपी सिंह ने यात्रा के दौरान तालिबान सरकार के कार्यवाहक रक्षा मंत्री सहित कई अफगान मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं। उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और वहां संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुख से भी मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल काबुल में 4 से 6 नवंबर तक दौरे पर था।

ताजा ख़बरें
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने वहां मानवीय सहायता पर चर्चा की, और चाबहार बंदरगाह का इस्तेमाल करने की पेशकश की। जिससे अफगानिस्तान में कारोबारी समुदाय लेनदेन, निर्यात और आयात और किसी भी अन्य चीज के लिए कर सकें। बता दें कि 2021 से अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान शासन को भारत मान्यता नहीं देता है, लेकिन समय-समय पर अफगान लोगों को गेहूं, दवाएं और मेडिकल सप्लाई सहित मानवीय सहायता प्रदान करता रहता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने तालिबान सरकार के मंत्रियों से बाकायदा कई दौर की बैठक की और चाबहार की पेशकश भी कर दी। यह बहुत बड़ा बदलाव है।

India offers business from Chabahar Port to Taliban of Afghanistan - Satya Hindi
तालिबान मंत्री के साथ बात करते हुए भारतीय अधिकारी जेपी सिंह और अन्य
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- “अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करना हमारे सहायता कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अब तक पिछले कुछ महीनों और कुछ वर्षों में, हमने मानवीय सहायता के कई शिपमेंट भेजे हैं। हमारे अफगानिस्तान के लोगों के साथ लंबे समय से संबंध हैं और ये संबंध देश के प्रति हमारे नजरिए का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब के साथ सिंह की यह पहली बैठक है। याकूब तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा है।

देश से और खबरें
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने 6 नवंबर की बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। करजई ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने और सिंह ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे और ऐतिहासिक संबंधों पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों को "जितना संभव हो सके" मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। अफगानिस्तान के लोगों के साथ भारत के सहयोग की सराहना करते हुए करजई ने कहा कि अफगान युवाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण, व्यापार के विकास और दोनों पक्षों के बीच यात्रा को आसान बनाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें