सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनमाने तरीके से गोलीबारी और भारी गोलाबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार क्षेत्रों में 15 भारतीयों की जान चली गई और 43 घायल हो गए। यह जवाबी कार्रवाई भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रात 1.05 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के तुरंत बाद की गई।