- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "आपको तय करना होगा कि आप लोकतंत्र चाहते हैं या तानाशाही... जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं उन्हें बाहर निकालने की जरूरत है। बीजेपी और आरएसएस जहर के समान हैं। यदि तुमने जहर भी चखा तो भी तुम मर जाओगे।'' खड़गे ने कहा- “मैंने बीजेपी प्रमुख जे.पी.नड्डा से कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं है क्योंकि हमारी पार्टी का फंड पहले ही चोरी हो चुका है। यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान को बचाने के लिए है; हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। हमें एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम लड़ पाएंगे; अगर हम एक-दूसरे पर हमला करते रहेंगे तो हम सफल नहीं होंगे।”
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली को "अनेकता में एकता" कहा और इसमें भाग लेने वाले सभी दलों को धन्यवाद दिया। खड़गे ने कहा- “यह 'अनेकता में एकता' का मंच है। हमारी विविधता में एकता है और इसीलिए इस रैली का आयोजन किया गया है। मैं इसके लिए अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं।' खड़गे ने कहा- ''इस रैली का एक ही उद्देश्य है और वह है विपक्ष को एकजुट करना।'' खड़गे ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह "विपक्षी दलों के खिलाफ संस्थानों का दुरुपयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी राज्यों में बीजेपी सरकारें बनाने के लिए विपक्षी दलों, नेताओं को धमकाने के लिए संस्थानों का दुरुपयोग कर रहे हैं।"
- चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों के बीच निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की गारंटी देनी चाहिए।
- चुनाव आयोग को ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों द्वारा ज़बरदस्ती की जा रही जांच बंद करनी चाहिए, जो बहाने के तौर पर चुनावी फंड के दुरुपयोग का फायदा उठाती हैं।
- हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की मांग की गई।
- विपक्षी दलों पर थोपी गई दमनकारी वित्तीय बाधाएँ ख़त्म होनी चाहिए।
- भाजपा द्वारा चुनावी फंड के इस्तेमाल, जबरन वसूली के आरोपों और अन्य अपराधों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन करना जरूरी है।
- इंडिया बंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि “सभी विपक्षी दल एक साथ हैं और 'भाजपा की तानाशाही' के खिलाफ हैं। हेमंत सोरेन कभी नहीं झुके हैं और न ही भविष्य में ऐसा करेंगे। आज पूरे देश में यह संदेश जाएगा कि हम एक साथ हैं और भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हैं।''
- सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''आज भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा का जन्म हुआ है...आज आजादी का नारा है यहां उठाया जा रहा है... यह हमारी आजादी है कि हमारा संविधान और हमारा गणतंत्र सुरक्षित है।' हम यह आज़ादी हासिल करेंगे।”
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने रैली में कहा- “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आप सभी से जुड़ती है। भारत, संविधान और लोकतंत्र को बचाने और भाजपा को हराने के हमारे साझा संकल्प की घोषणा करने के लिए... हम अपनी सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करेंगे।''
- इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा- "क्या आपने (क्रिकेट में) मैच फिक्सिंग के बारे में सुना है? हम लोकसभा चुनाव देख रहे हैं। अंपायर को कौन चुन रहा है? नरेंद्र मोदी जी। दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को किसने गिरफ्तार किया? मोदीजी। यह चुनाव है। मैं मोदीजी द्वारा मैच फिक्सिंग देख रहा हूं। आईपीएल मैच चल रहे हैं। आपने क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के बारे में सुना होगा। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी भी ऐसा ही कर रहे हैं। लेकिन वे 180 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे।"
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2024
प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।
जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।
यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं…
- राहुल गांधी ने कहा- चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। ये कैसा चुनाव है.. जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे हैं।
चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं।
— Congress (@INCIndia) March 31, 2024
ये कैसा चुनाव है.. जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है।
ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे… pic.twitter.com/GQhH2XmPbp
- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं...आप (जनता) शासक हैं और आप फैसला करेंगे।' जब वे कहते हैं 'अब की बार, 400 पार' तो ऐसा लगता है कि ईवीएम पहले ही सेट हो चुकी है। जनता ऐसा नहीं होने देगी।
- तेजस्वी ने कहा- दिल्ली की भीड़ बता रही है, Modi जी जिस तरह आंधी की तरह आए हैं, उसी तरह तूफ़ान की तरह चले जाएंगे। महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्याएं बनकर निकली हैं। मोदी जी ने कोई नौकरियां नहीं दी। अब जनता ही मालिक है, और जनता को तय करना है कौन बैठेगा सरकार में।
- तेजस्वी ने कहा- भाजपाई बड़े छलिया है.. ये लोग यूरिया को चीनी और चीनी को यूरिया बता देते है। ये लोग गोबर को हलवा और हलवे को गोबर बता देते है। ये आपकी आँखें फोड़ कर आपको ही चश्मे देने का नाटक करते है और फिर कहेंगे कि मोदी जी ने चश्मा दिया है। इनसे बच कर रहना। ये लोग महाझूठे और बहुत चालाक है।
दिल्ली की भीड़ बता रही है, Modi जी जिस तरह आंधी की तरह आए हैं, उसी तरह तूफ़ान की तरह चले जाएंगे। महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्याएं बनकर निकली हैं। Modi जी ने कोई नौकरियां नहीं दी।
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2024
अब जनता ही मालिक है, और जनता को तय करना है कौन बैठेगा सरकार में।
-… pic.twitter.com/h1apvbvBDg
- टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने रैली में कहा- तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, है और हमेशा रहेगी। जब लोकतंत्र और संस्थानों की सुरक्षा की बात आती है तो मोदी सरकार शून्य गारंटी देती है।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी INDIA गठबंधन की 'महारैली' में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंची।#तानाशाही_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/1BSZirNbL4
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) March 31, 2024
- दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री ने हमारे पति ने जेल में डाल दिया। क्या उन्होंने सही काम किया? क्या आपको विश्वास नहीं है कि केजरीवाल जी एक ईमानदार आदमी हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है। वह करोड़ों लोगों के दिलों में रहते हैं।
केजरीवाल की 6 गारंटी
सुनीता केजरीवाल ने पति की ओर से जनता को दी गई 6 गारंटियों को पढ़ा-- 1. देश भर में 24 घंटे बिजली
- 2. पूरे देश में गरीबों के लिए मुफ्त बिजली
- 3. सभी गांवों और कॉलोनियों में अच्छे सरकारी स्कूल
- 4सभी मोहल्लों (कॉलोनियों) और गांवों के लिए मोहल्ला क्लीनिक
- 5. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार किसानों के लिए एम.एस.पी
- 6. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
माफी मांगीः केजरीवाल की ओर से सुनीता केजरीवाल ने इन घोषणाओं पर विपक्ष से सलाह न लेने के लिए माफी भी मांगी। सुनीता ने पति की ओर से कहा- मैं आप सभी से माफी मांगता हूं क्योंकि मैं जेल में होने के कारण गठबंधन सहयोगियों से अनुमति नहीं ले सका या इन गारंटियों पर चर्चा नहीं कर सका। लेकिन, मैं इन गारंटियों के लिए सभी वित्तीय योजना बनाने में सक्षम हूं और हम उन्हें अगले पांच वर्षों में पूरा करेंगे
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- हम सब जानते हैं कि यह कोई चुनावी रैली नहीं है। हमारी दो बहनें (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) हिम्मत से लड़ रही हैं तो एक भाई इस लड़ाई से कैसे दूर रह सकता है। पूरा देश आपके साथ है। आशंका थी कि क्या भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यह पहले से ही वहां है। अब एक पार्टी, एक व्यक्ति के नियम को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। हमें 'मिलीजुली' सरकार (गठबंधन सरकार) लानी होगी।
भाजपा में भ्रष्टाचारी और जुमलेबाज लोग हैं।
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) March 31, 2024
किसानों को दिल्ली आने से रोका है, अब किसानों को आतंकवादी कहने वाली भाजपा को दिल्ली आने से रोकना होगा : उद्धव ठाकरे
अबकी बार
भाजपा तड़ीपार 👊🏾 pic.twitter.com/k42OPOKLoH
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी रामलीला मैदान में पहुंचे।
- आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने स्वागत भाषण के साथ रैली की औपचारिक शुरुआत की। राय अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के दिल्ली संयोजक हैं।
- रैली के लिए विपक्षी नेता रामलीला मैदान पहुंचने लगे हैं। महबूबा मुफ्ती और शरद पवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
रैली स्थल पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी की चिंता ये है कि वो सत्ता से बाहर हो रही है। यह एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और आईटी को तैनात किया जाता है और चंदा जुटाया जाता है। ब्रह्माण्ड में भाजपा जितना झूठ किसी ने नहीं बोला। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है।
- सीपीएम नेता बृंदा करात ने इस मौके पर कहा- संदेश यह है कि पूरे देश से लोग इस तानाशाह और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ इकट्ठा हो गये हैं। दिल्ली में यह महारैली अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, यूएपीए के लगातार इस्तेमाल और ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ है। यह केवल यह दर्शाता है कि यह सरकार आश्वस्त नहीं है।
आप के जैसमीन शाह ने रैली स्थल पर कहा- पूरी भाजपा इस समय हमारी आज निर्धारित एक रैली के कारण घबराई हुई है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में क्या किया, इस पर कोई रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं।
- जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी रैली को संबोधिक किया। उनका भाषण सुनिए-
ना कोई वकील ना कोई दलील, सीधा Jail
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2024
शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं,
BJP में चले जाते तो Kejriwal सबसे ईमानदार बन जाते। Kejriwal वो हैं, जिन्होंने School दिए, FREE बिजली पानी और स्वास्थ्य सेवाएं दीं।
— @MehboobaMufti #IndiaWithKejriwal #तानाशाही_हटाओ_लोकतंत्र_मचाओ pic.twitter.com/PjuLojWfgB
आप नेता आतिशी ने कहा कि जनता सुबह के 10 बजे से ही रामलीला मैदान में जमा हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है। वह गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं।
इंडिया की रैली में रविवार को शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), आम आदमी पार्टी के भगवंत मान शामिल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और अन्य नेता थे।
अपनी राय बतायें