पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2024
प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।
जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।
यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं…
चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं।
— Congress (@INCIndia) March 31, 2024
ये कैसा चुनाव है.. जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है।
ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे… pic.twitter.com/GQhH2XmPbp
दिल्ली की भीड़ बता रही है, Modi जी जिस तरह आंधी की तरह आए हैं, उसी तरह तूफ़ान की तरह चले जाएंगे। महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्याएं बनकर निकली हैं। Modi जी ने कोई नौकरियां नहीं दी।
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2024
अब जनता ही मालिक है, और जनता को तय करना है कौन बैठेगा सरकार में।
-… pic.twitter.com/h1apvbvBDg
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी INDIA गठबंधन की 'महारैली' में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंची।#तानाशाही_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/1BSZirNbL4
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) March 31, 2024
माफी मांगीः केजरीवाल की ओर से सुनीता केजरीवाल ने इन घोषणाओं पर विपक्ष से सलाह न लेने के लिए माफी भी मांगी। सुनीता ने पति की ओर से कहा- मैं आप सभी से माफी मांगता हूं क्योंकि मैं जेल में होने के कारण गठबंधन सहयोगियों से अनुमति नहीं ले सका या इन गारंटियों पर चर्चा नहीं कर सका। लेकिन, मैं इन गारंटियों के लिए सभी वित्तीय योजना बनाने में सक्षम हूं और हम उन्हें अगले पांच वर्षों में पूरा करेंगे
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- हम सब जानते हैं कि यह कोई चुनावी रैली नहीं है। हमारी दो बहनें (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) हिम्मत से लड़ रही हैं तो एक भाई इस लड़ाई से कैसे दूर रह सकता है। पूरा देश आपके साथ है। आशंका थी कि क्या भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यह पहले से ही वहां है। अब एक पार्टी, एक व्यक्ति के नियम को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। हमें 'मिलीजुली' सरकार (गठबंधन सरकार) लानी होगी।
भाजपा में भ्रष्टाचारी और जुमलेबाज लोग हैं।
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) March 31, 2024
किसानों को दिल्ली आने से रोका है, अब किसानों को आतंकवादी कहने वाली भाजपा को दिल्ली आने से रोकना होगा : उद्धव ठाकरे
अबकी बार
भाजपा तड़ीपार 👊🏾 pic.twitter.com/k42OPOKLoH
रैली स्थल पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी की चिंता ये है कि वो सत्ता से बाहर हो रही है। यह एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और आईटी को तैनात किया जाता है और चंदा जुटाया जाता है। ब्रह्माण्ड में भाजपा जितना झूठ किसी ने नहीं बोला। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है।
आप के जैसमीन शाह ने रैली स्थल पर कहा- पूरी भाजपा इस समय हमारी आज निर्धारित एक रैली के कारण घबराई हुई है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में क्या किया, इस पर कोई रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं।
ना कोई वकील ना कोई दलील, सीधा Jail
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2024
शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं,
BJP में चले जाते तो Kejriwal सबसे ईमानदार बन जाते। Kejriwal वो हैं, जिन्होंने School दिए, FREE बिजली पानी और स्वास्थ्य सेवाएं दीं।
— @MehboobaMufti #IndiaWithKejriwal #तानाशाही_हटाओ_लोकतंत्र_मचाओ pic.twitter.com/PjuLojWfgB
आप नेता आतिशी ने कहा कि जनता सुबह के 10 बजे से ही रामलीला मैदान में जमा हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है। वह गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं।
इंडिया की रैली में रविवार को शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), आम आदमी पार्टी के भगवंत मान शामिल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और अन्य नेता थे।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें