नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें क़रीब दो साल बाद अब बहाल होंगी। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने के साथ ही मार्च 2020 में ये उड़ानें निलंबित की गई थीं और तब से अब तक उस निलंबन को आगे बढ़ाया जाता रहा था। निलंबन को आखिरी बार इस साल 28 फरवरी को बढ़ाया गया था।
नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 27 मार्च से बहाल होंगी
- देश
- |
- 8 Mar, 2022
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण दो साल पहले निलंबित की गईं नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर सरकार ने अब फ़ैसला लिया है। जानिए, कब से शुरू होंगी उड़ानें।

लेकिन अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने वैश्विक स्तर पर टीकाकरण कवरेज में वृद्धि का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड के प्रतिबंधों में भारी छूट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन 27 मार्च से फिर से शुरू होगा। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज़्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया।