Exit Polls के नतीजे यूपी के लिये अप्रत्याशित । बीजेपी की भारी जीत की ओर संकेत । लेकिन ये ग्राउंड रिपोर्ट से मेल नहीं खाते । क्यों ? क्या सारे पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक ग़लत हैं या फिर गलती Exit Polls में है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोदी अग्निहोत्री, राजेश महापात्र, हरि कुमार, प्रिया सहगल और इशकरण भंडारी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।