देश में एक दिन में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज़्यादा आए हैं। रविवार को संक्रमण के 1 लाख 3 हज़ार 558 मामले दर्ज किए गए और 478 लोगों की मौत हुई। इससे पहले देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के इतने ज़्यादा मामले कभी नहीं आए थे। जब कोरोना की पहली लहर थी तब भी पिछले साल 16 सितंबर को 97 हज़ार 894 संक्रमण के मामले ही आए थे। अब महाराष्ट्र में भी रविवार को पहली बार 57 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य के मुंबई शहर में भी पहली बार ही 11 हज़ार से ज़्यादा और पुणे में 12 हज़ार से ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।