देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में 21 फ़ीसदी का उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग के रविवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 27 हज़ार 553 मामले आए। इस दौरान कोरोना संक्रमित 284 लोगों की मौत हुई, हालाँकि 9249 लोग ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। अब कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 1525 हो गए हैं।