डब्ल्यूएचओ ने कोरोना की सुनामी की चेतावनी दी है तो क्या देश में भी वह सुनामी आने वाली है? आख़िर देश में कोरोना संक्रमण कितनी तेज रफ़्तार से फैल रहा है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा है कि 24 घंटे में 13,154 केस आए हैं, जबकि मंगलवार को 6,358 केस आए थे। यानी दो दिन में ही दोगुने से ज़्यादा केस आ गए। आज तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 961 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो दिन पहले तक 653 मामलों की ही पुष्टि हुई थी।