डब्ल्यूएचओ ने कोरोना की सुनामी की चेतावनी दी है तो क्या देश में भी वह सुनामी आने वाली है? आख़िर देश में कोरोना संक्रमण कितनी तेज रफ़्तार से फैल रहा है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा है कि 24 घंटे में 13,154 केस आए हैं, जबकि मंगलवार को 6,358 केस आए थे। यानी दो दिन में ही दोगुने से ज़्यादा केस आ गए। आज तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 961 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो दिन पहले तक 653 मामलों की ही पुष्टि हुई थी।
देश में दो दिन में दोगुने आए कोरोना केस; दिल्ली में 40% केस ओमिक्रॉन के!
- देश
- |
- 30 Dec, 2021
दुनिया भर में कोरोना की जिस सुनामी के आने की चेतावनी दी जा रही है क्या उसका ख़तरा भारत में भी है? जानिए, देश में किस रफ़्तार से कोरोना बढ़ रहा है और ओमिक्रॉन के मामले कितने आ रहे हैं।

दो दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में भले ही क़रीब 50 फ़ीसदी का उछाल दिख रहा हो, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ओमिक्रॉन के मामलों का जो आँकड़ा दिया है वह चिंतित करने वाला है। उन्होंने कहा कि 115 नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में से 46 मामले नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिले हैं। यानी राष्ट्रीय राजधानी में क़रीब 40 फ़ीसदी नये मामले ओमिक्रॉन के आए हैं।