कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रविवार सुबह जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 24 घंटे में 841 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए। पिछले 227 दिनों यानी सात महीनों में यह संख्या सबसे अधिक है। पिछले कुछ दिनों से यह बढ़ोतरी तब हो रही है जब जेएन.1 सब-वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।