कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रविवार सुबह जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 24 घंटे में 841 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए। पिछले 227 दिनों यानी सात महीनों में यह संख्या सबसे अधिक है। पिछले कुछ दिनों से यह बढ़ोतरी तब हो रही है जब जेएन.1 सब-वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।
कोविड: नये वैरिएंट के बीच आए 841 केस, 7 माह में रिकॉर्ड संख्या
- देश
- |
- |
- 31 Dec, 2023
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। नये वैरिएंट आने के बाद से कोविड केसों में क्या तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है? जानिए, कैसी स्थिति है।

हाल ही में इस नये सब-वैरिएंट जेएन.1 का पता चला है। शुक्रवार तक नौ राज्यों से जेएन.1 सब-वैरिएंट के 178 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 दर्ज की गई है। गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक जेएन.1 सब वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।