भारत ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर अपने सभी नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। इसने यह भी कहा है कि लोग यूक्रेन की यात्रा करने से बचें। सरकार ने यह एडवाइजरी इसलिए जारी की है क्योंकि वहाँ सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है और हाल में हमले तेज हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव को अब निशाना बनाया जा रहा है।