भारतीय और चीनी सेना के बीच लेफ़्टीनेंट जनरल स्तर पर हुई बातचीत ख़त्म हो गई। इस बातचीत में भारतीय सेना ने चीनी कमांडर से कहा कि वह अप्रैल की स्थिति बहाल करें, यानी अप्रैल में जो सेना जहाँ तक तैनात थी, वहाँ तक लौट जाएँ।
भारत-चीन सेना में बातचीत पूरी, भारत ने अप्रैल की स्थिति बहाल करने को कहा
- देश
- |
- 6 Jun, 2020
भारतीय और चीनी सेना के बीच लेफ़्टीनेंट जनरल स्तर पर हुई बातचीत ख़त्म हो गई। इस बातचीत में भारतीय सेना ने चीनी कमांडर से कहा कि वह अप्रैल की स्थिति बहाल करें।
