कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देश में चीन पर चर्चा कब होगी। उन्होंने द हिंदू समाचार पत्र में छपी खबर को ट्वीट करते हुए कहा है कि चीन डोकलाम में जामफेरी रिज तक निर्माण कर चुका है और यह भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए खतरा है।
मोदी जी चीन पर चर्चा कब होगी: मल्लिकार्जुन खड़गे
- देश
- |
- 17 Dec, 2022
तवांग में हुई झड़प के बाद से ही कांग्रेस मोदी सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है। इसे लेकर संसद का माहौल भी बेहद गर्म है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और इस पर विस्तृत चर्चा कराए जाने की मांग की है।

खड़गे ने कहा है कि सिलिगुड़ी कॉरिडोर भारत में पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा है कि चीन का जामफेरी रिज तक निर्माण करना हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि हम चीन पर चर्चा कब करेंगे।