भारत ने एक बार फिर चीन से कहा है कि वह मौजूदा संकट शुरू होने के पहले की स्थिति बहाल करे, यानी अपने सैनिकों को वहाँ तक वापस बुला ले, जहाँ उसके सैनिक 30 अप्रैल को मौजूदा संकट शुरू होने के पहले थे।

भारतीय और चीनी सेना के कमांडर स्तर की चौथे दौर की बातचीत में भारत ने यह बात कही। चीन ने इस पर किसी तरह का वायदा नहीं किया है, पर वह इस पर राज़ी है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल की जाए और इसके लिए ज़रूरी कदम दोनों ही देश उठाएं।