भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर बात करने के लिए 13 जनवरी को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब कर लिया। रविवार को, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को इन आरोपों के बाद तलब किया कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच खास स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।