भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर बात करने के लिए 13 जनवरी को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब कर लिया। रविवार को, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को इन आरोपों के बाद तलब किया कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच खास स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।
बनते-बनते फिर बिगड़े भारत-बांग्लादेश संबंध, एक दूसरे के राजनयिक तलब
- देश
- |
- |
- 13 Jan, 2025
भारत-बांग्लादेश तनातनी फिर बढ़ रही है। हालांकि हाल ही में विदेश सचिव विक्रम सचिव मिसरी के दौरे से दोनों देशों में संबंध सामान्य होने की उम्मीद बढ़ी थी। लेकिन बात फिर बिगड़ गई। एक दिन पहले बांग्लादेश ने भारत के राजनयिक को तलब किया। उसके जवाब में सोमवार को भारत ने भी बांग्लादेश के राजनयिक को तलब कर लिया। कनाडा से जब भारत के संबंध बिगड़े थे तो उसकी शुरुआत राजनयिकों को तलब करने से हुई थी।
