loader

बनते-बनते फिर बिगड़े भारत-बांग्लादेश संबंध, एक दूसरे के राजनयिक तलब

भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर बात करने के लिए 13 जनवरी को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब कर लिया। रविवार को, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को इन आरोपों के बाद तलब किया कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच खास स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।
बांग्लादेश ने इन कार्रवाइयों को सीमा गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन कहा था। वर्मा दोपहर बाद ढाका स्थित विदेश मंत्रालय मुख्यालय पहुंचे। बांग्लादेश की सरकारी एजेंसी बीएसएस के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली।
ताजा ख़बरें
वर्मा ने कहा था कि ढाका और नई दिल्ली के बीच सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में सहमति है। दो सुरक्षा एजेंसियों बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और बीजीबी (सीमा रक्षक बांग्लादेश) में इस संबंध में कम्युनिकेशन भी हुआ है। लेकिन बांग्लादेश ने इन बातों का कोई जिक्र नहीं किया और अपना विरोध जारी रखा।
भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध ऐतिहासिक रूप से स्थिर रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना की बेदखली, उसके बाद भारत में शरण और ढाका में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है।
बीजीबी के आरोपः अंतर्राष्ट्रीय कानून नो-मैन्स-लैंड के 150 गज के भीतर किसी भी बुनियादी ढांचे को स्थापित करने की अनुमति नहीं देते हैं। बीजीबी अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने उन्हें शुक्रवार सुबह सूचित किया था कि बीएसएफ 30-35 लंबी सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ का निर्माण कर रहा है। बीजीबी 51 बटालियन के सहायक निदेशक अमीर खसरू ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ की इस हरकत पर तुरंत विरोध जताया।
बीजीबी के अधिकारी ने कहा, 'हमारे विरोध का जवाब देते हुए, उन्होंने (बीएसएफ) शुरू में काम रोक दिया लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर से बाड़ का निर्माण शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सीमा पर बीजीबी सदस्यों की 1.5 प्लाटून तैनात की गई थीं। बीएसएफ द्वारा बाड़ और अन्य ढांचों के निर्माण के प्रयासों को लेकर पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से सीमा पर तनाव बढ़ना शुरू हो गया था।

पिछले हफ्ते बांग्लादेश सीमा बल ने लालमोनिरहाट में पाटग्राम सीमा पर जीरो लाइन पर एक विद्युत उपकरण के साथ लोहे के बिजली के खंभे स्थापित करने के बीएसएफ के प्रयास का विरोध किया था। उस दिन, दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर फ्लैग मीटिंग भी की थी।
अभी रविवार 12 जनवरी को, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने दावा किया कि बीजीबी ने बीएसएफ को भारत के साथ बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने से रोक दिया है। पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से, जब पूर्व प्रधान मंत्री सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भाग गई थीं, बीएसएफ ने बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा के बिना बाड़ वाले हिस्से पर बाड़ लगाने की पहल की थी।
देश से और खबरें
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एमडी जहांगीर आलम चौधरी दावा किया कि सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे "शेख हसीना की अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान हस्ताक्षरित कुछ 'असमान समझौतों' के कारण बढ़े हैं।" कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार 2009 और 2024 के बीच हसीना के शासन के दौरान नई दिल्ली और ढाका के बीच हस्ताक्षरित कुछ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगी।
दोनों देशों के बीच भारत में शेख हसीना को शरण देने का मामला भी रह-रह कर सामने आ जाता है। बांग्लादेश इस बात को जरा भी पसंद नहीं कर रहा है कि शेख हसीना भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश ने हाल ही में शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें