यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इससे जुड़े एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव में 'व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति' लाने और रूस से यूक्रेन में शत्रुता ख़त्म करने और तत्काल सेना वापस लेने की मांग की गई। लेकिन जब इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो भारत इससे अबस्टेन कर गया यानी दूर हो गया। इसका मतलब है कि भारत ने न तो इस प्रस्ताव का विरोध किया और न ही समर्थन। ऐसा ही चीन ने भी किया। कुल 32 देश वोटिंग से दूर रहे।
यूएन: यूक्रेन में 'शांति' व 'रूस की वापसी' प्रस्ताव पर वोट से दूर रहा भारत
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 24 Feb, 2023
रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल से चलने के बावजूद शांति की उम्मीद नहीं दिख रही है। क्या संयुक्त राष्ट्र के किसी प्रयास का कोई असर होगा? जानिए शांति लाने और यूक्रेन से रूस की सैनिकों की वापसी वाले यूएन में लाए गए प्रस्ताव पर क्या हुआ।

193 सदस्यीय यूएनजीए में मतदान के दौरान 141 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि 7 ने प्रस्ताव का विरोध किया।
The General Assembly has called for an end to the war in Ukraine and demanded Russia’s immediate withdrawal from the country, in line with the UN Charter.
— United Nations (@UN) February 23, 2023
The special #UNGA session comes one year after Russia’s full-scale invasion of Ukraine. https://t.co/HTW3SeutBj pic.twitter.com/HGIkLIE0Hq
- United Nations
- Russia Ukraine Conflict