रहस्यमयी 'हिमालय के योगी' को लेकर सुर्खियों में आईं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के यहाँ आयकर छापे पड़े हैं। रिपोर्ट है कि आज सुबह उनके मुंबई और चेन्नई के आवास पर छापे आयकर चोरी से जुड़े मामले में पड़े हैं। चित्रा रामकृष्ण ने एनएसई की प्रमुख रहते हुए एक रहस्यमयी 'हिमालय के योगी' के साथ एनएसई की पूरी गोपनीय जानकारी साझा की थीं। वह ई-मेल पर उस 'योगी' से मिले निर्देश या सलाह के आधार पर फ़ैसले लेती थीं।
'योगी' को जानकारी देने की आरोपी एनएसई की पूर्व प्रमुख पर आयकर छापे
- देश
- |
- 17 Feb, 2022
देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण पर आयकर छापे क्यों पड़े हैं? क्या अज्ञात 'हिमालयी योगी' की सलाह से फ़ैसले लेने के लिए?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में शेयर की ख़रीद-फरोख्त होती है और मिनटों में लाखों करोड़ का कारोबार होता है। शेयर बाजार नियामक सेबी ने कुछ दिन पहले एक बड़ा खुलासा किया कि चित्रा रामकृष्ण हिमालय के एक 'योगी' की सलाह पर फ़ैसला लेती थीं। सेबी ने यह भी कहा कि इस अज्ञात 'योगी' की सलाह पर उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया था। उन्होंने एनएसई की गोपनीय जानकारियाँ साझा कीं। सेबी ने कहा है कि 'योगी' फ़ैसले ले रहा था और चित्रा सिर्फ़ एक कठपुतली थीं।