रहस्यमयी 'हिमालय के योगी' को लेकर सुर्खियों में आईं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के यहाँ आयकर छापे पड़े हैं। रिपोर्ट है कि आज सुबह उनके मुंबई और चेन्नई के आवास पर छापे आयकर चोरी से जुड़े मामले में पड़े हैं। चित्रा रामकृष्ण ने एनएसई की प्रमुख रहते हुए एक रहस्यमयी 'हिमालय के योगी' के साथ एनएसई की पूरी गोपनीय जानकारी साझा की थीं। वह ई-मेल पर उस 'योगी' से मिले निर्देश या सलाह के आधार पर फ़ैसले लेती थीं।