अगले कुछ महीनों में आम चुनाव होने को हैं और ऐसे में देश के राजनीतिक दलों की आमदनी कम हो गई है। छह में से पांच पार्टियों की इस साल की आमदनी पिछले साल की आय से कम है। लेकिन सबसे ज़्यादा कमी बहुजन समाज पार्टी की आमदनी में हुई है।