पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे दी। उन्होंने पहले तो कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि किस तरह वहाँ की स्थिति बेहद बुरी है। उसके बाद उन्होंने कहा कि भारत हर बार अपनी समस्याओं के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराता है और यदि इस बार फिर भारत में कोई हमला हुआ तो वह इसके लिए पाकिस्तान को ही ज़िम्मेदार ठहराएगा।