रूस से आयातित कोरोना की स्पुतनिक वी वैक्सीन की एक खुराक 995.40 रुपये में मिलेगी। स्पुतनिक वैक्सीन से क़रार करने वाली भारतीय कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इसने कहा कि 948 रुपये इसकी क़ीमत होगी और इस पर 5 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसकी क़ीमत और कम हो सकती है जब इसे स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन भारत में शुरू होगा।