प्रगतिशील भारतीय मुसलमानों की आवाज़ को आगे लाने के लिये इंडियन मुसलिम्स फ़ॉर इंडिया फ़र्स्ट (आईएमआईएफ़) का गठन किया गया है। मुसलिम समाज के 200 से ज़्यादा जाने-माने चेहरों ने इसका गठन इसलिये किया है कि प्रगतिशील और आधुनिक मुसलमान एक मंच पर आ सकें और यहां से देश के लिये अपने विचारों को रख सकें। क्योंकि कई बार उन्हें अपने विचारों को रखने के लिये सही मंच नहीं मिल पाता है। आईएमआईएफ़ में शामिल लोग राजनीति, मीडिया, बिजनेस सहित अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं।
प्रगतिशील मुसलमानों की आवाज़ को आगे लाएगा आईएमआईएफ़
- देश
- |
- 15 Apr, 2020
प्रगतिशील भारतीय मुसलमानों की आवाज़ को आगे लाने के लिये इंडियन मुसलिम्स फ़ॉर इंडिया फ़र्स्ट (आईएमआईएफ़) का गठन किया गया है।
