कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट बीएफ-7 के फैलने की आशंकाओं के बीच देश के डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आम लोगों के लिए सलाह जारी की है। इसने कहा है कि लोग तत्काल प्रभाव से कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें। आईएमए ने सलाह में कहा है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, साबुन और पानी या सैनिटाइज़र से नियमित रूप से हाथ धोने जैसे उपाए करें। इसके अलावा भी इसने कई एहतियाती क़दम उठाने को कहा है।