केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद को बताया कि हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कोविड टेस्ट के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कहा कि दो प्रतिशत यात्रियों को नमूने देने होंगे। उन्हें जाने दिया जाएगा और आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी; प्रोटोकॉल कहता है कि यदि कोई पॉजिटिव मामला है, तो उनसे संपर्क किया जाएगा और उपचार के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
कोविड- 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडमली जाँच होगी: मांडविया
- देश
- |
- 22 Dec, 2022
चीन सहित पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के ख़तरे के बीच भारत में क्या तैयारी है? जानिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में क्या बताया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा है कि सरकार कोरोना को लेकर बने वैश्विक हालात पर नजर रख रही है और उसी के हिसाब से आगे कदम उठा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत पहले से ही टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल का पालन के साथ कोरोना महामारी का प्रबंधन कर रहा है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा। मांडविया ने कहा कि राज्यों को स्थानीय स्तर पर सामुदायिक निगरानी बढ़ाने सहित कई अन्य सलाह दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों को सभी पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने की सलाह दी गई है जिससे देश में कोई नया वैरिएंट आता है तो समय से उसकी पहचान कर जरूरी कदम उठाए जा सकें।