आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध को लेकर गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी को शनिवार को असम के हाजो में कथित तौर पर आईएसआईएस के प्रति निष्ठा रखने के बाद हिरासत में लिया गया। उसको रविवार को गुवाहाटी की एक अदालत में ले जाया गया, जिसने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उर पर कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं।
आईआईटी गुवाहाटी का एक छात्र गिरफ़्तार; क्या आईएसआईएस से संबंध?
- देश
- |
- |
- 24 Mar, 2024
आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र पर आख़िर किन वजहों से आईएसआईएस से संबंध होने का आरोप है? जानिए, पुलिस ने क्या कहा है।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया था, 'आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र का संदर्भ - उस छात्र को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'