बीजेपी की पाँचवीं सूची में कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल का भी नाम है। वह कुछ देर पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। यानी इस बार वह चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे। नयी सूची में कई नये चेहरे हैं जो काफी लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं और वे बीजेपी के प्रति मुखर रहे हैं। इनमें कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभीजित गंगोपाध्याय और अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हैं।