राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं से लेकर आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर खुशी का इजहार किया है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाईयां बांटी।
राहुल गांधी जब कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो उनपर फूलों की बारिश कर दी। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने इस मौके पर एक प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कोर्ट के इस फैसले को सच की जीत बताया है।
इस प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, सच्चाई की जीत होती है। जो भी हो मेरा रास्ता तो क्लीयर है। मुझे क्या करना है, मेरा का क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में बिल्कुल इसकी क्लैरिटी है। जिन लोगों ने मदद की, जनता ने जो सपोर्ट किया, उसका शुक्रिया। थैंक्यू…
खड़गे बोले- यह सच और डेमोक्रेसी की जीत है, सत्यमेव जयते
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल की सजा पर रोक लगना सच की जीत है। इससे सारे देश के लोग खुश हैं। मैं तहेदिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। संविधान अभी जिंदा है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं है, भारत की जनता और डेमोक्रेसी की जीत है। इससे देश को बहुत बड़ा फायदा हुआ है।खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, मजदूरों समेत सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी जी को डिसक्वालीफाई करने में सिर्फ 24 घंटे लगाए गए थे, अब देखना है कि उन्हें रीइन्स्टेट कब करते हैं। यह लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है। वायनाड की जनता की जीत है।
ख़ास ख़बरें
खबर सुनते ही अधीर लोकसभा अध्यक्ष के पास गए
वहीं इस मौके लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज जिस वक्त हमने यह खबर सुनी कि राहुत गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सदन में राहुल गांधी की कमी हमें हमेशा महसूस होती रहती है।सदन में राहुल गांधी के आने का अधिकार जब से छीन लिया गया था हम बहुत दुखी थे। यह खबर सुनते ही हम सदन में अध्यक्ष के पास गए और उनसे राहुल गांधी जी पर लगी पाबंदियां हटा कर जल्द से जल्द सदन में बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदन की सदस्यता खत्म होते ही राहुल गांधी का घर खाली करवाया गया। राहुल गांधी की सच्चाई साबित हो चुकी है। आज जीत हुई है सच्चाई की।
मेरा कर्तव्य वही रहेगा भारत के विचार की रक्षा करना
मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर कांग्रेस ने ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर भी खुशी जताई है। कांग्रेस कै ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते-जय हिंद। ' सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, भारत के विचार की रक्षा करना।"हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी
इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता रंदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विट किया है। बधाई हो INDIA ! आज़ न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई। उन्होंने लिखा है कि भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे।जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज दबा देंगे उनके लिए एक बड़ा सबक है। अंधेरा लाख घना हो, सूरज की रौशनी को रोक नहीं सकता। हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।
अपनी राय बतायें