अब घर पर ख़ुद से ही जाँच सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण है या नहीं। भारत में पहली बार कोरोना की घर पर ही जाँच करने वाली टेस्ट किट तैयार की गई है। इसको इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं वे ख़ुद से जाँच किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोरोना है या नहीं? 250 रुपए ख़र्च कर घर में ख़ुद से ही जाँच करें
- देश
- |
- 21 May, 2021
अब घर पर ख़ुद से ही जाँच सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। भारत में पहली बार कोरोना की घर पर ही जाँच करने वाली टेस्ट किट कोविसेल्फ तैयार की गई है। इसको इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है।

इस टेस्ट किट को माईलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने विकसित किया है। इसने गुरुवार को इसकी घोषणा की थी। टेस्ट किट का नाम कोविसेल्फ रखा गया है और इसकी क़ीमत 250 रुपये तय की गई है। इसको ख़रीदने के लिए किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की भी ज़रूरत नहीं होगी।