अब घर पर ख़ुद से ही जाँच सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण है या नहीं। भारत में पहली बार कोरोना की घर पर ही जाँच करने वाली टेस्ट किट तैयार की गई है। इसको इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं वे ख़ुद से जाँच किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।