भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़मीनी स्तर पर कितना प्रभावी है, इसका पता जल्द ही चल जाएगा। बीजेपी आलाकमान ने अल्पसंख्यक मोर्चा को 60 ऐसी लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी सौंपी है, जहां मुस्लिम वोटों को खींचकर भाजपा के पाले में लाने की कोशिश की जाएगी। बीजेपी 2024 आम चुनाव के लिए अपने तरकश के हर तीर को आज़मा रही है। यह सिर्फ़ भाजपा जानती है कि वह कितनी सफल होगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में डेढ़ साल से कम का समय बचा है। लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। हर राजनीतिक पार्टी और नेता अपने स्तर से चुनाव में जाने की तैयारियां कर रहा है।