नागरिकता संशोधन क़ानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच गृह मंत्रालय ने कहा है कि एनआरसी को देश भर में लागू करने को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को लोकसभा में इसका लिखित में जवाब दिया गया है। लोकसभा में यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या सरकार की देश भर में एनआरसी को लाने की कोई योजना है, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, अभी तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी को बनाये जाने को लेकर कोई फ़ैसला नहीं लिया है।’