दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली को हिन्दू राष्ट्र का पहला जिला बनाने की घोषणा के मामले में केस दर्ज किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कल रविवार 9 अप्रैल को पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर में 'हिन्दू पंचायत' हुई थी, जिसे संयुक्त हिंदू मोर्चा ने आयोजित किया था। पंचायत में सदस्यों ने "हिंदू राष्ट्र" बनाने और "लव जिहाद" के पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया।