कॉलेज परिसर और क्लास में हिजाब पहनने की मुस्लिम छात्रों की मांग को लेकर जारी तनाव के बीच कर्नाटक के तीन शहरों में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया। पुलिस ने उडुपी, चित्रदुर्ग और डोड्डाबल्लापुरा में फ्लैगमार्च किया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च के बीच कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि वह सोमवार को हिजाब प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा। हाईकोर्ट ने अपने पिछले आदेश में कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों के अंदर किसी भी धार्मिक पोशाक, चाहे भगवा शॉल या हिजाब की अनुमति नहीं होगी।
हिजाबः कर्नाटक के तीन शहरों में पुलिस का फ्लैगमार्च
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बढ़ने पर वहां के तीन शहरों में आज पुलिस ने फ्लैगमार्च किया।
