वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे हो या नहीं इसको लेकर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने  ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर लगी रोक गुरुवार तक के लिए बढ़ा दी है। इसके कारण एएसआई अब इस दिन तक यहां कोई सर्वे नहीं कर पाएगा। हाईकोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे होगी।