बॉलीवुड में ड्रग्स और नेपोटिज़्म के आरोपों को सांसद हेमा मालिनी ने खारिज करते हुए सांसद जया बच्चन के बयान का समर्थन किया है। हेमा ने कहा कि बॉलीवुड को इस तरह बदनाम करने की कोशिशें मंजूर नहीं हैं। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग्स और नेपोटिज़्म के आरोपों से बॉलीवुड का सम्मान कम नहीं होगा।
हेमा मालिनी बोलीं- ड्रग्स-नेपोटिज़्म के नाम पर बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिशें मंज़ूर नहीं
- देश
- |
- 16 Sep, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स और नेपोटिज्म के आरोपों को सांसद हेमा मालिनी ने खारिज करते हुए सांसद जया बच्चन का समर्थन किया है। हेमा ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान ड्रग्स और नेपोटिज्म के आरोपों से कम नहीं होगा।

हेमा मालिनी का यह बयान काफ़ी अहम है। उन्होंने विरोधी दल समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के उस बयान का समर्थन किया जिसमें जया बच्चन ने संसद में अपने भाषण में आरोप लगाया था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी के सांसद रवि किशन पर निशाना साधा था।