स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने नई संसद के बाहर मंगलवार 6 अगस्त को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी से लेकर एनसीपी शरद पवार के शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के संजय राउत समेत सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया। सरकार ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 फीसदी का जीएसटी लगा रखा है। स्वास्थ्य बीमा यानी मेडीक्लेम पॉलिसी पर जनता को दोहरा टैक्स देना पड़ता है। एक बार पॉलिसी खरीदते समय और दूसरी बार मेडिकल क्लेम का बिल भुगतान करते समय टैक्स देना पड़ता है। सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
मेडी क्लेम पॉलिसी पर 18% GST के खिलाफ विपक्ष का संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम) पॉलिसी पर 18 फीसदी जीएसटी के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। बीमा पॉलिसी पर जीएसटी का विरोध सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी तक कर चुके हैं। लेकिन सरकार का रवैया अड़ियल है।
