बांग्लादेश संकट पर मंगलवार के केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें विपक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि वो भारत सरकार की नीतियों का समर्थन करेगी। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपनी सेना को अलर्ट कर रखा है। बांग्लादेश पर हमने इंतजार करो और देखो की रणनीति बनाई है। जयशंकर ने इस घटनाक्रम के भारत पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव पर बात की और बताया कि क्या रणनीति अपनाई जाएगी। भारत सरकार ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख से भी बात की है और फौरन शांति बहाली की अपील की है।
बांग्लादेशः केंद्र को विपक्ष का पूरा समर्थन, राहुल के सवाल, सरकार ने ढाका से क्या बात की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेश में चल रहे संकट पर भारत में केंद्र सरकार और विपक्ष एकजुट हैं। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वो भारत सरकार की नीति पर ही चलेगा। सरकार संसद में बांग्लादेश के मुद्दे पर बयान दे सकती है। इस बीच सरकार ने बांग्लादेश की सेना से संपर्क बात की और वहां फौरन शांति बहाली की अपील की।
