मुसलमानों में क्या प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया जा रहा है। यूपी के कुशीनगर में बाबर नामक युवक की हत्या और अब इंदौर में मोदी की फोटो लगाने पर मुस्लिम किरायेदार को धमकी जैसी घटनाओं से तो यही लग रहा है।
क्या मुसलमानों में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है, देखिए इंदौर में क्या हुआ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी की लोकप्रियता मुसलमानों में बढ़ रही है। लेकिन मुसलमानों में मोदी को लेकर आपसी विवाद भी बढ़े हैं। कुशीनगर के बाद अब इंदौर की घटना यही बता रही है। दोनों में मोदी के चाहने वाले मुसलमान हैं तो विरोध करने वाले भी मुसलमान हैं।

यूसुफ नामक युवक इंदौर के पीर गली में किरायेदार है। उसने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में जनसुनवाई के दौरान रोचक शिकायत की। यूसुफ ने पुलिस अफसरों को बताया कि पीएम मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर मैंने अपने किराए के घर में प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर लगाई है। मकान मालिक याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी ने मोदी जी की फोटो लगाने पर ऐतराज किया।