क्या कोरोना अब ख़त्म होने को है? कम से कम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तो कह दिया है कि कोरोना महामारी अब ख़त्म होने के क़रीब है। लेकिन क्या विशेषज्ञ और डॉक्टर भी यही बात कह रहे हैं? क्या कोरोना संक्रमण के आँकड़े इसका संकेत देते हैं? या फिर ये मंत्री अपनी मर्जी से ही ऐसे बयान दे रहे हैं?
डॉक्टरों के उलट मंत्री क्यों कह रहे- कोरोना ख़त्म होने को है?
- देश
- |
- 9 Mar, 2021
क्या कोरोना अब ख़त्म होने को है? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना महामारी अब ख़त्म होने के क़रीब है।

एक समय जब देश में हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले क़रीब 8 हज़ार के आसपास पहुँच गए थे, अब यह आँकड़ा बढ़कर 18 हज़ार पहुँच चुका है। लगातार तीन दिन से संक्रमण के मामले 18000 से ज्यादा आ रहे हैं। महाराष्ट्र के कई ज़िलों में लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा है। महाराष्ट्र में और जगहों पर अधिकारी लॉकडाउन की आशंका जता रहे हैं। केरल और कर्नाटक में भी संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।