क्या कोरोना अब ख़त्म होने को है? कम से कम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तो कह दिया है कि कोरोना महामारी अब ख़त्म होने के क़रीब है। लेकिन क्या विशेषज्ञ और डॉक्टर भी यही बात कह रहे हैं? क्या कोरोना संक्रमण के आँकड़े इसका संकेत देते हैं? या फिर ये मंत्री अपनी मर्जी से ही ऐसे बयान दे रहे हैं?