महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा को लेकर शनिवार शाम खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बाद में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। धारा 153 ए उन लोगों के खिलाफ लगाया जाता है जो किसी विशेष समूह या वर्ग के धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि पर या किसी धर्म के संस्थापकों और पैगम्बरों पर अभद्र निंदा या हमले करते हैं। कल रविवार को खार पुलिस नवनीत राणा और रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी।
हनुमान चालीसा विवाद को हवा देने वाली सांसद और विधायक पति गिरफ्तार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद गरमाने के चक्कर में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी थी।
