दिल्ली की जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। उसके बाद बीजेपी ने वहां अतिक्रमण हटवाने के नाम पर एमसीडी से बुलडोजर भेजने को कहा। अगली सुबह वहां बुलडोजर हाजिर थे। इन सारी घटनाओं के बीच आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली सरकार के मंत्री कहीं नहीं थे। वे दाएं-बाएं से बयान दे रहे थे। साउथ दिल्ली की श्रीनिवासपुरी में नीलकंठ मंदिर तोड़ने का आदेश आया तो दिल्ली सरकार की मंत्री और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की खास आतिशी मारलेना मौके पर पहुंचीं और दुख जताया।
साउथ दिल्ली में मंदिर टूटने का सिर्फ नोटिस आने पर जा पहुंचीं आतिशी मारलेना
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
दक्षिण दिल्ली की श्रीनिवासपुरी में अवैध रूप से बने नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का मात्र नोटिस आने पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मारलेना वहां विरोध करने के लॆिए जा पहुंचीं, जबकि वो और उनकी पार्टी ेके लोग जहांगीरपुरी से गायब रहे।

महत्वपूर्ण यह है कि आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से उस प्रदर्शन का लाइव प्रसारण शनिवार को करीब 30 मिनट तक किया गया। जनता को बार-बार बताया जा रहा था कि नीलकंठ मंदिर को टूटने से बचाने के लिए इस प्रदर्शन का नेतृत्व आप की विधायक आतिशी कर रही हैं।