दिल्ली की जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। उसके बाद बीजेपी ने वहां अतिक्रमण हटवाने के नाम पर एमसीडी से बुलडोजर भेजने को कहा। अगली सुबह वहां बुलडोजर हाजिर थे। इन सारी घटनाओं के बीच आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली सरकार के मंत्री कहीं नहीं थे। वे दाएं-बाएं से बयान दे रहे थे। साउथ दिल्ली की श्रीनिवासपुरी में नीलकंठ मंदिर तोड़ने का आदेश आया तो दिल्ली सरकार की मंत्री और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की खास आतिशी मारलेना मौके पर पहुंचीं और दुख जताया।
महत्वपूर्ण यह है कि आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से उस प्रदर्शन का लाइव प्रसारण शनिवार को करीब 30 मिनट तक किया गया। जनता को बार-बार बताया जा रहा था कि नीलकंठ मंदिर को टूटने से बचाने के लिए इस प्रदर्शन का नेतृत्व आप की विधायक आतिशी कर रही हैं।
आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार का नोटिस है और बीजेपी लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि या तो पैसा दो वरना हम मंदिरों को गिरा देंगे। यह पूरी तरह अन्याय है, मंदिर आस्था का प्रतीक है और नोटिस देकर गिराना अनुचित।
Senior AAP Leader @AtishiAAP leading a protest against BJP’s Central Govt's order to demolish Sriniwaspuri Neelkanth Mandir | LIVE https://t.co/9uw5rCMBWK
— AAP (@AamAadmiParty) April 23, 2022
अपनी राय बतायें