कृषि क़ानूनों को लेकर देश की राजधानी के बॉर्डर पर बैठे किसानों की हुंकार के कारण मुश्किल में फंसी मोदी सरकार को एक और झटका लग सकता है। एनडीए में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कृषि क़ानूनों को लेकर नाराज़गी जताई है।
कृषि क़ानून: एक और सहयोगी छोड़ सकता है एनडीए, बेनीवाल की धमकी
- देश
- |
- 30 Dec, 2020
कृषि क़ानूनों को लेकर देश की राजधानी के बॉर्डर पर बैठे किसानों की हुंकार के कारण मुश्किल में फंसी मोदी सरकार को एक और झटका लग सकता है।

बेनीवाल ने सोमवार को किए ट्वीट में कहा है कि किसानों की भावना को देखते हुए तीनों कृषि क़ानूनों को तत्काल वापस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए। उन्होंने यह मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है।