केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने "हलाल-प्रमाणित" उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, "केंद्र सरकार ने हलाल पर प्रतिबंध लगाने का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।" उन्होंने ये टिप्पणी हैदराबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए की। मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया था। यहां बताना जरूरी है कि दक्षिण भारत के राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पाद सबसे ज्यादा बिकते हैं। ऐसे में अमित शाह के बयान के कई अर्थ हैं।
हलाल पर केंद्र का यूपी से अलग बयान...अभी फैसला नहीं हुआः अमित शाह
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हलाल टैग वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। लेकिन केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ कर दिया कि अभी हलाल उत्पाद पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बयान दिया है।
