ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की मांग करने वाली याचिका को स्वीकार किए जाने के निचली अदालत के फैसले को मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट में चुनौती देगा। अंजुमन इंतजामिया कमेटी के वकील ने कहा कि विरोधी पक्ष की याचिका सुने जाने योग्य नहीं थी। इसके बावजूद निचली अदालत ने उसे स्वीकार किया है। हम इसे ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा इस मामले में अपील की जानी चाहिए।
ज्ञानवापीः मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट में देगा चुनौती
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की मांग वाली याचिका को निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इसे मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में जुट गया है।
