वाराणसी के श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की मांग करने वाली याचिका को स्वीकार करने के अदालती आदेश पर जिस तरह बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों की प्रतिक्रिया आ रही है, वो काफी चौंकाने वाली है। इस संबंध में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया देखने लायक है। हालांकि सोमवार 12 सितंबर को अदालत को सिर्फ यह तय करना था कि वो हिन्दू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगी या नहीं, लेकिन इस खबर को पूरे देश में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यही वजह है कि यूपी के तमाम शहरों में हिन्दू संगठनों की ओर से खुशियां मनाई जा रही हैं, ऐसा लग रहा है कि आज ही कोई निर्णायक फैसला आ गया है।