एक बार फिर कथित गो रक्षकों ने आतंक दिखाते हुए गुरुग्राम में दो लोगों को पीट दिया। घटना मंगलवार तड़के की है। कथित गो रक्षकों को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रक में पशु का माँस ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर वहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। पुलिस का कहना है कि कथित गो रक्षकों ने ट्रक का पीछा किया और दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के नाम सायल अहमद और ताईद बताए गए हैं। गुड़गाँव, मेवात, पलवल, रेवाड़ी और फ़रीदाबाद में लगभग 150 कथित गो रक्षकों ने अपना समूह बनाया हुआ है। सायल पलवल का जबकि ताईद मेवात का रहने वाला है।