केंद्र सरकार ज़ाइडस कैडिला से कोरोना टीके की एक करोड़ खुराकें खरीदेगी। ज़ाइकोव-डी नामक यह टीका 12 साल से अधिक के उम्र के लोगों को दिया जा सकेगा।
ज़ाइडस से कोरोना टीके की एक करोड़ खुराकें खरीदेगी सरकार
- देश
- |
- 8 Nov, 2021
ज़ाइडस कोरोना वैक्सीन की कीमत 265 रुपए होगी, लेकिन इसे लगाने के लिए 93 रुपए का एक जेट एप्लीकेटर भी खरीदना होगा। इस तरह एक टीके पर 358 रुपए का खर्च बैठेगा।

लेकिन सीमित उत्पादन क्षमता की वजह से शुरू में सिर्फ वयस्कों को ही यह टीका दिये जाने की संभावना है।
इस दवा की कीमत 265 रुपए होगी, लेकिन इसे लगाने के लिए 93 रुपए का एक जेट एप्लीकेटर भी खरीदना होगा। इस तरह एक टीके पर 358 रुपए का खर्च बैठेगा।