विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सिफारिश किए जाने के बाद अब सरकार ने आज कहा है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है। अब तक ऐसा कोई सुझाव नहीं था कि कोरोना से ठीक होने के कितने दिन बाद वैक्सीन लेनी है। हालाँकि विशेषज्ञ ठीक हुए लोगों को दो-चार में वैक्सीन लेने की सलाह दे रहे थे।
कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद टीके लगवाएँ: सरकार
- देश
- |
- 19 May, 2021
विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सिफारिश किए जाने के बाद अब सरकार ने आज कहा है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है।

विशेषज्ञों के पैनल ने 3-9 महीने में लगाए जाने की सिफ़ारिश की थी। इसने साफ़ किया था कि यह फ़ैसला पूरी तरह वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर लिया गया है।