सरकार के नये डिजिटल नियमों को लेकर वाट्सऐप द्वारा मुक़दमा किए जाने के बाद सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वाट्सऐप द्वरा निजता के अधिकार का हवाला दिए जाने पर सरकार ने कहा है कि वह नागरिकों की निजता के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन यह तार्किक प्रतिबंधों के अधीन ही है। इसने तो यहाँ तक कह दिया है कि 'कोई भी मौलिक अधिकार संपूर्ण नहीं है'।