केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जुमे की नमाज़ के बाद श्रीनगर में हुये प्रदर्शन की ख़बर को ग़लत करार दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'रायटर्स और डान ने ये ख़बर छापी है कि श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसमें दस हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था। ये ख़बर पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी है। श्रीनगर और बारामूला में कुछ छिटपुट घटनायें हुयी थी जिसमें बीस से ज्यादा लोग शामिल नहीं हुये थे।'
श्रीनगर में भारी प्रदर्शन की ख़बर को सरकार ने झूठा बताया
- देश
- |
- 11 Aug, 2019
कर्फ़्यू और आँसू गैस की परवाह न करते हुए 10 हज़ार लोगों ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन। सरकार ने इस ख़बर को बताया 'मनगठढंत'।
