विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कतर में मौत की सजा पाए आठ नौसैनिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि सरकार इस मामले को पूरा महत्व देते हुए आगे बढ़ा रही है। विदेश मंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर इस संबंध में सोमवार को लिखा है-, "सरकार उनकी रिहाई के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी। परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा किया और कहा है कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेगी। इस संबंध में परिवारों के साथ भी तालमेल किया जाएगा।"
कतर में 8 भारतीयों को बचाने में जीजान से जुटी सरकार, जयशंकर परिवारों से मिले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत सरकार ने कतर में बंद 8 भारतीयों को फांसी की सजा से बचाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन परिवार से मुलाकात की है और कहा सरकार अपनी कोशिश में लगी है।
