केद्र सरकार ने पिछले तीन वर्षों में परीक्षा पे चर्चा पर ₹62 करोड़ से अधिक खर्च किए। इस वार्षिक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों को परीक्षा की तैयारी पर सलाह देते हैं। 2025 में भी इसे आयोजित किया जा रहा है और उसके लिए केंद्र सरकार ने पोस्टर भी जारी कर दिया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसकी आलोचना करते हुए द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि एक तरफ तो सरकार ने स्टूडेंट्स में मशहूर नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (एनटीएसई) की स्कॉलरशिप रोक दी, दूसरी तरफ परीक्षा पे चर्चा मोदी का चेहरा चमकाने की एक गतिविधि बनकर रह गई है। इस पर अब तक 62 करोड़ रुपये खर्च कर दिये गये।
छात्रों की ये वाली स्कॉलरशिप रोकी, उधर, चेहरा चमकाने पर 62 करोड़ खर्च कर डाले
- देश
- |
- |
- 11 Jan, 2025
सालाना इवेंट परीक्षा पे चर्चा फिर विवादों में है। इसलिए नहीं कि इसे क्यों आयोजित किया जाता है। यह इसलिए कि इस पर सरकार ने पिछले तीन साल में ही 62 करोड़ खर्च कर डाले, दूसरी तरफ छात्रों में लोकप्रिय परीक्षा एनटीएसई को स्थगित कर दिया गया है। जिस पर तीन साल में 40 करोड़ का खर्च आता। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले को उठाया है। एनटीएसई को लेकर सरकार 2022 से ही पीछे पड़ी है। जानिए पूरा ब्यौराः
