After a re-assessment of the situation from across 500 plus points in the country, it has been decided to sell the tomatoes at Rs 80 per kg from today, July 16th. Sales have started today at several points each in Delhi, Noida, Lucknow, Kanpur, Varanasi, Patna, Muzaffarpur and…
— ANI (@ANI) July 16, 2023
Discounted sale of tomatoes at these locations in Delhi tomorrow. Noida locations being finalised. From tomorrow, sale to begin at Lucknow and Kanpur with 15 mobile vans each - from 11 am onwards. @PMOIndia @PiyushGoyal @PIB_India @PIBHindi @jagograhakjago @myogioffice pic.twitter.com/SOKYEg38TL
— Rohit Kumar Singh (@rohitksingh) July 14, 2023
दिल्ली-एनसीआर में कहां-कहां:
फरीदाबाद, गुड़गांव, रिंग रोड, ग्रेटर कैलाश पार्ट 1, शाहीन बाग, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, द्वारका, महरौली, हौज खास, मायापुरी, पीतमपुरा, रोहिणी सेक्टर 20, मयूर विहार, पटपड़गंज, तिमारपुर, त्रिलोक पुरी, शालीमार बाग, और नांगलोई।लखनऊ में कहां-कहां
भूतनाथ मार्केट, डंडइया मार्केट, नवीन मंडी स्थल के सामने, सीतापुर रोड, जवाहर भवन, तेरहीपुलिया, गोले मार्केट, चौक, विभूति कांड, गोमती नगर, कैसर बाग, राजाजीपुरम और मुंसी पुलिया।देश में टमाटर की मौजूदा कीमतें चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, देशभर में टमाटर की औसत कीमत 117 रुपये प्रति किलोग्राम है। विभिन्न शहरों में दरें इस प्रकार हैं: दिल्ली में ₹178/किलो, मुंबई में ₹150/किलो, चेन्नई में ₹132/किग्रा, और रांची में ₹100/किग्रा।
अपनी राय बतायें