सरकार ने आज 16 जुलाई से देशभर में 500 से अधिक प्वाइंट्स पर टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है। नैफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के जरिए दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई प्वाइंट्स पर बिक्री आज से शुरू कर दी है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल 17 जुलाई से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा।